Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसए के आदेश को एनएसए की चुनौती

बीएसए के आदेश को एनएसए की चुनौती

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर नगर शिक्षा अधिकारी ने खुली चुनौती दी है| उनके आदेश पर एनएसए ने कलम चला दी है| बीएसए के आदेश पर उन्होंने आदेश जारी कर दिया|
बीएसए अनिल कुमार ने बीते 23 फरवरी को आदेश जारी किया की 7 मार्च 2018 को 694 वें उर्स मखदूम के अवसर पर विकास क्षेत्र कमालगंज के ग्राम शेखपुर में आयोजित होने वाले मेले के चलते विकास खंड कमालगंज एवं बढ़पुर च नगर क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत आने बाले सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विधालय बंद रहेंगे|
24 फरवरी को नगर शिक्षा अधिकारी के द्वारा बीएसए के आदेश को किनारे करते हुये उसी आदेश पर अपना नया आदेश जारी कर दिया| जिसमे साफ़ कहा है कि नगर क्षेत्र के समस्त विधालय 7 फरवरी को खुलेंगे| नगर शिक्षा अधिकारी के द्वारा बीएसए के आदेश को चुनौती चर्चा का विषय बनी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments