Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएडीएम साथ ले गये पालिका की पत्रावली

एडीएम साथ ले गये पालिका की पत्रावली

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) : अपर जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया| इस दौरान एडीएम के कई सबालों के संतोष जनक जबाब कर्मी नही दे पाये| एडीएम दो पत्रावलियां अपने साथ ले गए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने संबंधित लिपिक से दुकानों के आवंटन संबंधी सूचना मांगी। जिस पर उन्हें जबाब नही मिला| नगर पालिका से होने वाले पानी के नए कनेक्शनों व अवैध कनेक्शन पकड़े जाने संबंधी प्रश्नों के उत्तर भी नहीं मिल सके। उन्होंने आउट सोर्सिंग में हुए कार्यों व सफाई व्यवस्था के बारे में भी उन्होंने पूछताछ की। एडीएम ने डेड स्टाक स्थल देखे जाने की इच्छा जताई, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि वह स्थल बहुत दूर है। जिससे एडीएम नही जा सके| । निरीक्षण के बाद एडीएम आउट सोर्सिंग व स्वच्छता अभियान संबंधी पत्रावली साथ ले गए।
पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार, ईओ पीके श्रीवास्तव व कार्यालय प्रभारी राम¨सिंह आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments