Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनैनिहालों की फैंसी ड्रेस ने मोह लिया सबका मन

नैनिहालों की फैंसी ड्रेस ने मोह लिया सबका मन

फ़र्रुख़ाबाद: नन्हे-मुन्ने बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला| कोई राधा बना तो कोई कृष्ण तो किसी ने परी बन तालियां बटोरी|
शहर क्षेत्र के ग्राम घारममपुर स्थित जेएन दुबे मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में नौनिहालों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें विभिन्न स्वरूपों को धारण किये बच्चे अपनी कला,वेशभूषा,चाल-चलन से सभी का मन मोह रहे थे| इस दौरान साक्षी,श्रेयसी,अनुष्का, आर्यन, गरिमा, कुमकुम, बर्षा, निष्ठा शुक्ला,कनक,आयुषी,अंशु,वंशिका,खुशी,दिव्या,महिमा कशिश,रितू, अक्षरा, सारिका,कृष्णा आदि अनेक बच्चों ने हिस्सा लिया|
कृष्ण बनी निष्ठा शुक्ला व आर्यन,तान्या को भी खूब सराहना मिली| हिमांशु मुखर्जी, अंजुम दुबे ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया| श्रीमती ऋचा दुबे,दुष्यंत दुबे,श्रीदामा,रानी, रूचि कटियार,नीलम आदि ने भी व्यवस्था देखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments