Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरफ्तार ने ली पूर्व प्रधान के पुत्र की जान

रफ्तार ने ली पूर्व प्रधान के पुत्र की जान

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) तेज रफ्तार से बाइक लेकर जा रहे पूर्व प्रधान के पुत्र की मार्ग दुर्घटना में बाइक अनियंत्रित होने से मौत हो गयी| परिजनों ने जाम लगा दिया| पुलिस ने समझा कर जाम खुलवाया|
कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम भोगपुर निवासी 25 वर्षीय बृजेश पुत्र रामकिशोर शाक्य अपने गाँव के ही शिवम् पुत्र वनपाल की मोबाइल की दुकान पर काम सीख रहा है|शिवम की मंडी समिति कायमगंज के सामने मोबाइल की दुकान है| दोपहर को बृजेश व शिवम बाइक से दुकान से घर आ रहे थे| रायपुर तक शिवम बाइक चलाकर लाया उसके बाद बृजेश ने बाइक चलाना शुरू किया| जब वह भोगपुर व रायपुर कम्पिल मार्ग से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बने ट्री-गार्ड में टकरा गयी| जिससे बृजेश की मौके पर ही मौत हो गयी| मृतक के पिता रामकिशोर पूर्व प्रधान है|
जबकि शिवम् जख्मी हो गया| घटना की सूचना पर डायल 100 मौके पर पंहुची| उन्होंने शिवम् को सीएचसी पर भर्ती कराया| शिवम कुछ देर बाद अपने चाचा महेश शाक्य के साथ बाइक पर बैठकर अस्पताल से चला गया| वह बृजेश की मौत होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज प्रमोद पाण्डेय मौके पर पंहुचे| परिजनों ने वही जाम लगा दिया| कोतवाल ने कह-सुन कर जाम खुलाया और शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
कोतवाल डीके सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments