Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसांसद के घर के निकट अग्रेजी शराब का ठेका तोड़ चोरी

सांसद के घर के निकट अग्रेजी शराब का ठेका तोड़ चोरी

फर्रुखाबाद: बीती रात सांसद मुकेश राजपूत के घर के निकट अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर हजारो की नकदी चोरी कर ली गयी| पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है| पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है|
जनपद कानपुर के आवास विकास निवासी राधेश्याम मिश्रा का सांसद मुकेश राजपूत के ठंडी सड़क स्थित घर के निकट अंग्रेजी शराब का ठेका है| जिस पर कोतवाली क्षेत्र के पलरिया निवासी अनिल कुमार सेल्स मैंन कार्य करता है| अनिल ने बताया की बीती रात लगभग वह 11 बजे दुकान बंद कर चला गया| चोरों ने शटर तोड़कर 58 हजार रूपये चोरी कर लिये|
सुबह जानकारी होने पर अनिल ने सूचना पुलिस को दी| आईटीआई चौकी इंचार्ज रामप्रकाश ने जाँच पड़ताल की| अनिल ने पुलिस को तहरीर दी| चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना संदिग्ध है जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments