Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम सामूहिक विवाह में दिखा सेल्फी का क्रेज

सीएम सामूहिक विवाह में दिखा सेल्फी का क्रेज

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह करने आये वर-बधू में सेल्फी का क्रेज भी दिखा जिसे देखकर लोगों में काफी खुशनुमा माहौल रहा||
तकरीबन 12 बजे तक जोड़े मंच पर बैठा दिये गये थे| धीरे-धीरे आपसी वातचीत का दौर शुरू हुआ और फिर एक दूसरे के साथ गुजर रहे यादगार लम्हे को अपने जगन में जिंदा रखने के लिये जोड़ो ने खूब सैल्फ़ी खिची| जिसको देखकर परिजन और विवाह समारोह में आये लोगो ने फोटो भी ली|
सबसे जादा चर्चा में दूल्हा श्याम सुन्दर की सैल्फ़ी रही| जिसके देखने को भीड़ जम गयी| श्याम सुन्दर ने जब अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ सेल्फी ली तो लोग उसकी फोटो उतारने के लिये लग गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments