फर्रुखाबाद: श्रीराम के नाम पर अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली बीजेपी की श्रीराम के प्रति आस्था कितनी है सामूहिक विवाह के मंच पर साफ़ दिखा| जंहा श्रीराम की आरती हो या गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन सभी जगह प्रभारी मंत्री, विधायक व अफसर जूते व चप्पल पहने रहे| जो खूब चर्चा का विषय बना रहा|
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रभारी मंत्री चेतन चौहान व जिलाधिकारी मोनिका रानी की तरफ से हजारो निमंत्रण वितिरित किये गये| कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान प्रभारी मंत्री चेतन चौहान व विधायक सुशील शाक्य, मेजर सुनील दत्त आदि थे| लेकिन गणेश प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के समय उनमे से किसी ने अपने जूते तक नही उतारे|
इसके साथ ही साथ वर माला के समय गायत्री समाज की तरफ से एक कटपुतली नाटक पेश किया गया | जिसमे बाद में श्रीराम का विवाह का मंचन किया गया| सीता ने श्रीराम के वर माला डाली| उसी समय प्रभारी मंत्री चेतन चौहान, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य, अमर सिंह खटिक, बीजेपी नेता वीरेन्द्र सिंह राठौर व् मौके पर मौजूद अफसरों आदि ने श्रीराम की एक साथ आरती उतारी| लेकिन सभी अपने जूते पहने रहे| चक-चक होने पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपनी चप्पल उतार दी|
सबाल खड़ा होना इस लिये लाजमी है कि सरकार श्रीराम का नाम जिस श्रद्धा व भक्ति से लेकर जनता को आकर्षित करते है| तो उन्हें पूजा पद्दति का ज्ञान होना चाहिए| यह तो आम जन भी जनता है कि हिन्दू समाज में ईश्वर की आरती चप्पल जूते पहनकर नही की जाती| यह चर्चा का विषय रहा|