Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसरकार के सामूहिक विवाह में 78 वर बधू परिणय सूत्र में बंधे

सरकार के सामूहिक विवाह में 78 वर बधू परिणय सूत्र में बंधे

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित किये गये विवाह समारोह में से 6 वर-बधू नही पंहुचे| जिसका कार्यक्रम में विवाह नही हो सका| वही कुल 78 वर-बधू एक दूजे के हुये और अपने-अपने धर्म के हिसाब से विवाह सम्पन्न कराया| पूरा प्रशासनिक अमला देख रेख में रहा|
शहर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में एक विशाल पंडाल लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश प्रतिमा के समझ दीप प्रज्वलित कर किया| इसके बाद सामूहिक विवाह की प्रक्रिया शुरू हुई| सभी अतिथियों का सम्मान किया गया|
गायत्री परिवार की तरफ से कटपुतली नृत्य पेश कर श्रीराम व सीता विवाह का मंचन किया गया| जिसके बाद सीता व राम के विवाह के बाद ही अन्य वर बधू ने एक दूसरे के गले में जय माला डाल दी| जिसके बाद सभी पर पुष्प वर्षा की गयी|
दहेज में क्या-क्या मिला
सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत पायल,बढ़िया,लहंगा, आर्टिफिशियल मंगलसूत्र, प्रेशर कुकर पांच लीटर, श्रंगारदान आदि दिया गया|
सामाजिक लोगों ने भी किया सहयोग
पूर्व चेयर मैंन मिथिलेश अग्रवाल ने सभी जोड़ों को एक-एक सिलाई मशीन उपहार में दी| वही चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल व् उनके पति मनोज अग्रवाल ने दो कुर्सी एक मेज उपहार स्वरूप दी|
सेन्ट्रल जेल का बैंड बजा रहा बंदी हुआ बेहोश
सामूहिक विवाह समारोह में बैंड बजाने आये सेन्ट्रल जेल के बंदी अचानक तेज धूप होने से बेहोश हो गया| बेहोश हुये बंदी राजेश को देखने की आपा धापी दिखी| बाद में उससे फिर बैंड बजवाया गया| |
इस दौरान सीडीओ अपूर्वा दुबे, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, अम्रर सिंह खटीक, मेजर सुनील दत्त , जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, चेयरमैंन पुत्र विजय गुप्ता, चेयर मैंन प्रीति महेश्वरी व् एसपी मृगेंद्र सिंह, सीओ शरद चंद्र शर्मा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments