Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEरेलवे गेटमैंन के खिलाफ सिपाही ने दर्ज कराया मुकदमा

रेलवे गेटमैंन के खिलाफ सिपाही ने दर्ज कराया मुकदमा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) रजीपुर क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन के साथ मारपीट का मामला अब गहराता जा रहा है| थाने के सिपाही ने गेटमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया| जबकि गेटमैंन ने पहले ही अपने साथ मारपीट की तहरीर दी थी|
थाने के सिपाही लल्लू सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसे सूचना मिली कि कोटिया व दरौरा के बीच किसी व्यक्ति के साथ लूट हो गई है| जिस पर वह सादे वस्त्रों में भागते हुए रजीपुर क्रॉसिंग पर पहुंचा| उस समय लगभग 11:30 बज रहे थे| माल गाड़ी गुजरने के बाद भी रेलवे फाटक बंद था| जिस पर गेटमैन नागेंद्र सिंह से कहा गया कि जल्दी गेट खोल दो लूट की सूचना पर जल्दी जाना है|
सिपाही का आरोप है कि यह सुनते ही गेटमैन नाराज हो गया और अपशब्दों का प्रयोग किया| जब मना किया तो वह मारपीट करने लगा| उसके बाद पीछे गाड़ी में बैठे अन्य पुलिसकर्मी भी आ गये और मामले को शांत कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments