फर्रुखाबाद: बीते दिन स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी ध्रुव बहेलिया के जख्मी होने का दावा किया था| उनके परिजनों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारयों से मिलकर शिकायत की है कि पुलिस उसे घर से उठा ले गयी और उसके गोली मार दी|
मेरापुर थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर निवासी शातिर बदमाश ध्रुव सिंह बहेलिया पुत्र ठाकुर सिंह को बीते दिन मुठभेड़ दिखाकर ध्रुव के पैर में गोली लगने और सिपाही के घायल होने की बात कही थी| जिस पर आरोपी ध्रुव के परिजनों ने सबाल खड़े कर दिये| आरोपी की माँ शारदा पत्नी ठाकुर दास गुरुवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसपी मृगेंद्र सिंह से तकरीबन एक दर्जन से अधिक परिजनों के साथ मिली|
शारदा ने आरोप लगाया कि स्वाट टीम प्रभारी संजय राय अपने 7-8 साथियों के साथ उनके घर आये और मारपीट कर मेरी पुत्री सुनैना व उसके जेबरात लूट लिये और बेटे को लगभग 3 बजे उठा ले गये| उन्होंने उसके बाद उसके पैर में गोली मारी| पुलिस ने घर के कमरे में भी खुदाई की ताकि जेबरात मिल जाये|
घर से उठाकर शातिर बहेलिया के मारी गयी गोली!
RELATED ARTICLES