फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) पुलिस जिस तरह से फर्जी मुठभेड़ दिखाकर बदमाशों में खौफ बनाने का प्रयास कर रही है| लेकिन इसके बाद भी बदमाशों में खौफ कहा बन पा रहा है| जिसके चलते शिक्षक की पत्नी के जेबरात लूट लिये जाने का ताजा मामला फिर सामने आया है|
कस्बा के मोहल्ला चौहट्टा निवासी अखिलेश कुमार दिवाकर अपनी भाभी किरन के साथ बाइक से जनपद शाहजहांपुर के तिलहर गये थे| जंहा से वह वापस लौट रहे थे| तभी ढाईघाट गंगा नदी की रेत में पैंटून पुल के पास पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उन्हें रोंक लिया| उन्होंने बाइक चालक अखिलेश को तमंचा दिखा किरन से चेन, झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी और अखिलेश की जेब में रखा पर्स लूट लिया। बदमाश गंगा कटरी की तरफ फरार हो गये|
लूट पीड़िता किरन देवी के पति ईश्वर दयाल प्राथमिक विद्यालय सुल्तानगंज खरेटा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव ने बताया मामला संदिग्ध लग रहा है, घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
शिक्षक की पत्नी को बाइकर्स ने तमंचा अड़ा कर लूटा
RELATED ARTICLES