Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeCRIMEबैंक में चार शातिरों को दबोच कर भीड़ ने पीटा

बैंक में चार शातिरों को दबोच कर भीड़ ने पीटा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बैंक में रूपये निकाल रहे ग्राहकों पर नजर लगाये चार को शक के आधार पर भीड़ ने पकड़कर जमकर पीट दिया| सूचना पर पंहुची पुलिस चारों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी| जंहा उनसे पूंछताछ की जा रही है|
कोतवाली क्ष्रेत्र स्थित एसबीआई बैंक में संतराम पुत्र बृजलाल बहेलिया, फूल सिंह पुत्र रामनिवास, महेश पुत्र सोनेलाल निवासी रजपूरा नया गाँव एटा व रेहुआ हुसैनपुर कन्नौज निवासी चार शातिर पंहुचे| वह बैंक के ग्राहकों को देखने के साथ ही साथ बार-बार अंदर बाहर कर रहे थे| एक वृद्ध 32 हजार रूपये का वाउचर भर रहा था| उसे शातिर घेरे हुये थे| अन्य लोगों ने चारों को घेर कर दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी| कुछ देर बाद हल्का इंचार्ज संजय सिंह मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल के बाद चारो को कोतवाली ले गये| जंहा से उन्हें किसी गुप्त स्थान पर रखा गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments