Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEथानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों ने रेलवे गेटमैंन को पीट वर्दी फाड़ी

थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों ने रेलवे गेटमैंन को पीट वर्दी फाड़ी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) रेलवे गेटमैन को पीटने के मामले में कमालगंज थानाध्यक्ष वह उनके साथी सिपाहियों पर शिकंजा कस सकता है थानाध्यक्ष की पिटाई से पीड़ित रेलवे गेटमैन अपने साथियों के साथ थाने का घेराव कर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही के लिए तहरीर दी|

थाना कमालगंज क्षेत्र के गेट संख्या 130 ए के गेटमैंन नागेंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 21 फरवरी की शाम 6 बजे से गेटमैन के पद पर तैनात था| 21 फरवरी की देर रात लगभग 11:30 बजे डाउन मारवाड़ी पास करने के लिए उसने गेट बंद कर दिया| तभी दो पुलिस की गाड़ी कमालगंज से आयी| उन्होंने रेलवे फाटक खोलने की कहा| जब उन्होंने मना कर दिया तो उसमें से सात से आठ वर्दीधारी पुलिसकर्मी उतरे और जबरन गेट खोलने को कहा लाइनमैन का कहना है कि जब उसने गेट खोलने से मना कर दिया तो एक पुलिसकर्मी ने अपनी पिस्टल निकालकर उसके ऊपर तान दी| इस बीच अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी| पुलिसकर्मियों में से एक दरोगा जिसका नाम प्रदीप कुमार सिंह था मेरे साथ लात घुसा और डंडों से मारपीट करने लगा| प्रदीप कुमार ने गेटमैन की वर्दी भी फाड़ डाली गेट का सामान झंडी,बाल्टी,ट्राई कलर,टोर्च,लालटेन आदि को तोड़ दिया| गेट मैंन ने आरोप लगाया की उसके ऊपर पिस्टल तानकर उसे अपनी गाड़ी में डाल लिया और लगभग 300 मीटर आगे ले जाकर धमकी देते हुए गाड़ी से नीचे उतार दिया
घटना की सूचना मिलने पर नागेन्द्र सिंह के कई समर्थन में कई लाइन मैंन आ गये| उन्होंने ट्रेक पर बैठकर धरना दिया| जिससे तकरीबन आधा घंटे तक मालगाड़ी खड़ी रही|
शुक्रवार को सुबह कई लाइनमैंन थाने पंहुचे और पीड़ित ने थानाध्यक्ष व के खिलाफ तहरीर दी| मामले की जानकारी होने पर एएसपी त्रिभुवन सिंह भी थाने पंहुचे| उन्न्होने बताया कि पुलिस लूट की सूचना मिलने पर जा रही थी तभी गेट बंद हो गया| जिसके चलते उनका गेटमैंन से विवाद हो गया| घटना की मजिस्ट्रेट जाँच के लिये जिलाधिकारी को लिखा जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments