Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग:बदमाशों से मुठभेड,सिपाही व बदमाश घायल, बाल-बाल बचे प्रभारी

ब्रेकिंग:बदमाशों से मुठभेड,सिपाही व बदमाश घायल, बाल-बाल बचे प्रभारी

फर्रुखाबाद:पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश व पुलिसकर्मी जख्मी हो गया| दोनों को सीएससी मोहम्मदाबाद में उपचार हेतु भर्ती किया गया है|
स्वाट टीम को सूचना मिली कि मेरापुर थाना क्षेत्र के पिलखना चौराहे के निकट कुछ बदमाश है सूचना मिलते ही स्वाट टीम ने घेराबंदी कर दी| घेराबंदी के दौरान बदमाशों से पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई| जिसमें मेरापुर थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर निवासी शातिर बदमाश ध्रुव सिंह बहेलिया पुत्र ठाकुर सिंह के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया| वही मौका पाकर उसका बहनोई श्रीचंद निवासी मिर्जापुर फरार हो गया| दूसरी तरफ से स्वाट टीम के सिपाही सत्येंद्र सिंह के हाथ मे गोली लगी| इससे वह भी गंभीर घायल है| दोनों घायलों को सीएससीमोहम्मदाबाद उपचार हेतु भर्ती कराया गया| बदमाश के पास से दो किलो चांदी, 200 ग्राम सोना, 10 हजार की नगदी और देसी बंदूक बरामद हुई।
मुठभेड़ के दौरान ही स्वाट टीम प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है| एसपी मृगेंद्र सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में सिपाही व बदमाश घायल हुए हैं जल्द पूरी बस जानकारी दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments