परिवहन यूनियन नेता व यातायात प्रभारी भिड़े

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: चेकिंग के दौरान युवक के पेट में घूंसा मारने का आरोप लगा परिवहन यूनियन के नेता व टीआई के बीच जमकर विवाद हो गया| मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| बाद में टीआई ने जुर्माना कर गाड़ी छोड़ दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरी गेट बालाजी पुरम निवासी परिवहन निगम यूनियन नेता श्रीकान्त उर्फ़ गुड्डू शुक्ला का पुत्र ध्रुव शुक्ला अपने साथी सुधांशु मिश्रा के साथ मोबाइल दुरुस्त कराके घर जा रहा था| तभी लाल दरवाजा पर यातायात प्रभारी वाहनों का चेकिंग अभियान चला रहे थे| ट्राफिक पुलिस ने बिना हेलमेट होने पर ध्रुव की गाड़ी रोंक ली|
ध्रुव के साथी सुधांशु का आरोप है कि उसके पेट में पुलिस कर्मी ने घूंसा मार दिया| जिसके बाद उसने अपने परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर ध्रुव के पिता श्रीकान्त शुक्ला मौके पर आ गये| उनकी श्रीकान्त शुक्ला से जमकर नोकझोंक हो गयी| बाद में मात्र 100 रूपये का जुर्माना काट बाइक छोड़ दी|
यातायात प्रभारी देवेश कुमार ने बताया किसी ने भी युवक के साथ मारपीट नही की| आरोप गलत लगाया गया था|