फर्रुखाबाद:(राजेपुर) छात्र को टक्कर मार तेज रफ्तार टेंपो अचानक पलट गया| जिससे उसमें बैठे कई सवारियां बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें उपचार हेतु भेजा गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर निवासी कक्षा एक का छात्र ओमजी पुत्र भूरे अपने स्कूल से लौट रहा था| तभी अमृतपुर की तरफ से फर्रुखाबाद जा रहा तेज रफ्तार टेंपो ने राजेपुर तिराहे पर छात्र के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया| चालक ने तेज रफ्तार टेंपो नियंत्रित करने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे टेंपो पलट गया| टेंपो पलटने से 40 वर्षीय सुनील उनकी पत्नी नीलम,35 वर्षीय ममता पत्नी कल्लू निवासी सेंटर जेल चौराहा, सुमित निवासी नगला हुसा, सीता पत्नी कल्लू निवासी पांचाल घाट आदि जख्मी हो गये| घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अंगद सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएससी में भर्ती कराया| चालक मौके से फरार हो गया|
छात्र को टक्कर मार टैम्पो पलटा कई जख्मी
RELATED ARTICLES