फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) काफी समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस न्यायालय ले जा रही थी| वही वह पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गया| लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूर दौड़कर दबोच लिया| जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया| जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|
थाना में आरोपी राजेश उर्फ़ जितेन्द्र पुत्र धनश्याम निवासी अमृतपुर के खिलाफ धारा 323, 506, 324 के तहत तहत गैर जमानती वारंट जारी था| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस के हाथ नही लग रहा था| सोमवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया| दरोगा पंकज कुमार, सिपाही प्रवीन व ओमपाल उसे पुलिस जीप से न्यायालय में पेश करने के लिये ले जा रहे थे| तभी राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर के निकट आरोपी जीप से कूदकर फरार हो गया|
आरोपी जितेन्द्र को सिपाही प्रवीन ने दौड़कर पकड़ लिया| तभी खीचतान में प्रवीन की वर्दी भी फट गयी| पुलिस ने उसे सीजेएम न्यायालय में पेश किया| जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|
पुलिस जीप से कूदकर भागा आरोपी दबोचा
RELATED ARTICLES