फ़र्रुख़ाबाद:(शमसाबाद) परिवार के साथ विवाह समारोह में शामिल होने जा रही बाइक सबार महिला अचानक जमीन पर गिर गयी| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गय|
थाना क्षेत्र के गांव अलेपुर निवासी किरण देवी अपने पति राजकुमार व दस वर्षीय पुत्री दीक्षा व 8 वर्षीय पुत्र हैप्पी के साथ जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर गांव अफतियां निवासी मामा मुंशीलाल के यहां शादी समारोह में शामिल होने शनिवार की शाम जा रहे थे मिर्जापुर में राजीव की ननिहाल है| जब वह मार्ग में मिर्जापुर के पास ब्रेकर के [पास से गुजर रहे थे तभी अचानक झटका लगने से किरन देवी उछलकर नीचे गिर गईं। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी| उसे पति राजीव ने जरियानपुर के एक चिकित्सक पास किरन को उपचार हेतु ले गये| जंहा किरण को मृत घोषित कर दिया|
सूचना मिलने पर परिजन किरन देवी का शव रविवार को गांव ले आए। शव आते ही घर में परिजनों में कोहराम मच गया|
बाइक से जा रही महिला की गिरकर मौत
RELATED ARTICLES