फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरो ने दो घरों से लाखो के जेवरात व नकदी साफ कर दी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोती नगला निवासी ओमप्रकाश पुत्र नत्थू लाल अपने घर के कमरे में सो रहे थे| उसका पुत्र सेबी घर की ऊपरी मंजिल में सो रहा था| देर रात चोर उनके घर पर पंहुचे और जिस कमरे में ओमप्रकाश सो रह थे उस कमरे के कुंडो को गमझे से बांधकर घर में रखा जेबरात चोरी कर लिया | तभी अचानक सेबी जाग गया उसने आबाज दी तो चोर मौके से फरार हो गये|
वही पड़ोस के ही सर्वेश पुत्र जौहरी लाल के घर पर भी चोरों ने धाबा बोला| चोरों ने उसके मकान के लिये निकाले गये घर में रखे 32 हजार रूपये व जेबरात चोरी कर लिया| सर्वेश कपड़ो की फेरी लगाने का कार्य करते है|
घटना की सूचना मिलने पर पखना चौकी इंचार्ज कौशलेन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| उन्होंने कहा की तहरीर के आधार पर जाँच पड़ताल की जायेगी|
गृह स्वामी को बंधक बना दो घरों में नकदी जेबरात साफ़
RELATED ARTICLES