फर्रुखाबाद: बीती रात सूने पड़े पल्लेदार के घर का ताला तोड़कर लाखो की नकदी ब जेबरात चोरी कर लिये गये| पुलिस को घटना की तहरीर दी गयी पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला बजीर निवासी पल्लेदार राजकिशोर पुत्र महपालकोरी बीती रात कायमगंज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिये गया था| देर रात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर कमरों का ताला तोड़ा और बक्से में रखे 16 हजार रूपये,मंगल सूत्र व झुमकी, पाजेब आदि जेबरात चोरी कर लिये| खटपट की आवाज सुनकर राजकिशोर के पड़ोस में रहने वाले उसके भाई जाग गये और डायल 100 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 100 व थाना पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|
ख़ुशीराम ने अपने भाई राजकिशोर को भी बताया| जिसके बाद वह भी अपने घर आ गया| राजकिशोर ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| पुलिस जाँच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है|
पल्लेदार के घर का ताला तोड़ नकदी, जेबरात चोरी
RELATED ARTICLES