Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमिट्टी के टीले में दबकर किशोर की मौत

मिट्टी के टीले में दबकर किशोर की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मिट्टी खोंदने गये किशोर की टीले के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी|| सूचना पर पंहुचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय हरिओम पुत्र अनिल कुमार अपने साथ राहुल के साथ गाँव के ही निकट मिट्टी खोदने गया था| पहले राहुल ने मिट्टी खोदी और उसके बाद हरिओम भी मिट्टी खोदने के लिये टीले केनीचे गया| तभी अचानक टीला भरभरा कर उसके ऊपर ही गिर गया | राहुल ने घटना की सूचना परिजनों को घर आकार दी| परिजन भागकर मौके पर पंहुचे और टीले को हटाकर उसे निकाला लेकिन उसकी मौत हो गयी थी| उसकी माँ संगीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments