फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) शौच करने गये युवक का शव तालाब में तैरता मिला| परिजनों ने शव निकाल पुलिस को सूचना दी| घटना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
पड़ोसी जनपद हरदोई के लोनार भदवा निवासी 32 वर्षीय राधेश्याम पुत्र विश्राम सिंह अपने गाँव के तकरीबन 30 लोगों के साथ कोतवाली मोह्म्माबाद क्षेत्र के ग्राम इंदरपुर निवासी बादाम सिंह यादव के आलू खोदने के लिये आये थे| वह पास में ही एक बाग़ में झोपड़ी डालकर रुके थे| शाम तकरीबन पांच बजे राधेश्याम शौच करने के लिये गया| लेकिन फिर लौट के नही आया|
शाम तकरीबन 7 बजे जब उसकी तलाश शुरू की गयी तो पता चला की उसकी लाश गाँव के ही तालाब के किनारे तैर रही है| उसके साथियों ने शव बाहर निकाला| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| मृतक की पत्नी मीरा व चार बच्चे गाँव में ही रहते है|
तालाब में डूबकर मजदूर की मौत
RELATED ARTICLES