Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEमतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट

मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट

फर्रुखाबाद:(कंपिल) मतदान के दौरान मतदाताओ को रोकने पर गल्ला सहकारी समिति कंपिल के संचालक पद के चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गयी| मौके पर पुलिस पंहुचे|
गल्ला सहकारी समिति के संचालक मंडल के लिये 11 पदों में से दस संचालको के पहले ही निर्विरोध होने के बाद आखिर एक पद पर शुक्रवार को मतदान होना था| जिसमे विश्राम सिंह व सर्वेश यादव की बीच मतदान कराया गया| दोपहर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक बैठे थे| तभी विश्राम सिंह के समर्थक मतदान कक्ष के बाहर कुछ मतदाताओं को रोककर कुछ समझाने लगे| जिस पर विवाद की स्थित बन गयी| दोनों के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गयी |
सूचना मिलने पर डायल 100 व कंपिल थाने का पुलिस बल मौके पर पंहुची| पुलिस ने भीड़ को भगाया| जिसके बाद कुल 127 में 110 वोट पड़े| जिसमे विश्राम को 55 व सर्वेश को 54 वोट मिले| विश्राम एक मत से विजय घोषित किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments