फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ सेंट्रल स्कूल के मैदान में बैठ सैकड़ों बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को टीवी पर सुना और उनके जबाब सुन खुश हुये| नरेंद्र मोदी ने खुद को बच्चों का दोस्त करने पर बच्चो ने ताली बजायी|
मन की बात के 41वें एपीसोड में शुक्रवार को प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान बच्चे पूरे समय प्रोजेक्टर स्क्रीन से चिपके नजर आए। पीएम मोदी ने एकाग्रता, संकल्पना और परीक्षा के भय जैसे मुद्दों पर बच्चों के मासूम सवालों का भी नरेंद्र मोदी ने बहुत सरल भाषा में उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि देश में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं में न बोल पाने को अपनी मर्यादा बताते हुए उनके भाषण को क्षेत्रीय भाषाओं में वॉयस-ओवर के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के छात्रों तक पहुंचाने को कहा| उन्होंने कहा कि एकाग्रता के लिए शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का समन्वय बहुत आवश्यक है। दूसरों से अपनी तुलना न करो। खुद को स्वतंत्र व्यक्तित्व मानकर आगे बढ़ो। पहले तय करो कि तुम्हारे भीतर क्या है। उसे पहचानो। उसी दिशा में आगे बढ़ो। जो व्यक्ति खेल के मैदान में गोल्ड मेडल लेकर आया है|
राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल रविन्द्र सिंह,डीएस चतुर्वेदी,सुजाता पाल व पूर्व प्रधानाचार्य आरपी दिवाकर दिखे|