Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाई-बहन के साथ मारपीट कर नकदी-जेबरात व बाइक लूटी

भाई-बहन के साथ मारपीट कर नकदी-जेबरात व बाइक लूटी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बाइक से भाई के साथ मायके जा रही विवाहिता व उसके भाई के साथ दबंगो ने मारपीट कर नकदी व जेवरात लूट लिये और फरार हो गये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और एक घर से दबंगो की बाइक बरामद कर ली|
थाना क्षेत्र के ग्राम तेरा अकबरपुर स्थित अपने मायके से सोनी पत्नी घनश्याम अपनी ससुराल भाई मंजेश के साथ अपाचे बाइक से जा रही थी| जब वह गाँव से कुछ दूरी पर पंहुचे तभी एक बाइक पर सबार होकर आये तीन दबंगों ने दोनों को रोंक लिया| सोनी ने आरोप लगाया की उसके व भाई के साथ जमकर मारपीट कर दी| आरोपी जेबरात के साथ ही साथ 6 हजार रूपये की नकदी व बाइक लूट ले गये|
जिसके बाद पीड़ित डायल 100 पर फोन करते रहे लेकिन फोन नही लगा| तकरीबन दो घंटे के बाद डायल 100 का फोन लगा| जिसके बाद दरोगा मोहम्मद राशिद ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| वह पास ही श्रवण पुत्र राजाराम के घर से आरोपियों की बाइक बरामद कर ली| आरोपी सोनी की अपाचे ले गये|
थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments