Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफांसी पर झूलती मिली दलित युवक की लाश

फांसी पर झूलती मिली दलित युवक की लाश

फर्रुखाबाद:अज्ञात कारण के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर अम्बेडकर नगर निवासी 25 वर्षीय रोहित जाटव पुत्र अशोक जाटव ने कमरे के अंदर साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली| बीते दिन ही मृतक कल्लू उर्फ़ रोहित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी| की12 फरवरी को मोहल्ले के लोगों ने शराब पीकर घर में घुस आये और उसके साथ मारपीट कर दी| उसने 30 हजार रूपये और 35 हजार का जेबरात भी लूट लेने का आरोप लगाया था| इसी मामले की जाँच करने सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार गये थे तो उन्हें रोहित फांसी पर झूलता मिला|
रोहित की पत्नी शोभा गुजरात में रह रही है| रोहित भी पहले यही रहता था| जिसके बाद बीते कुछ महीनों से वह यंहा आकर रह रहा था| वह पत्नी को फतेहगढ़ बुलाना चाहता था लेकिन वह आने को तैयार नही थी| घटना की सूचना पर सीओ शरद चन्द्र शर्मा भी मौके पर आ गये| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया|
चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी के ना आने से नाखुश था| जिस कारण उसने फांसी लगायी| हत्या का आरोप किसी ने नही लगाया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments