Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी नेत्री के साथ दबंगों ने की छेड़छाड

बीजेपी नेत्री के साथ दबंगों ने की छेड़छाड

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) स्कूल जा रही बीजेपी नेत्री के साथ दबंगों ने छेड़छाड कर दी| जिसकी शिकायत पुलिस को की गयी| तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है|
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़िता ने बताया की वह बीए की छात्रा है| बीते 25 जनवरी को वह बस से स्कूल जा रही थी| तभी सिरौंज निवासी नितिन यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव ने उसके साथ बस में ही छेड़छाड कर दी| जब विरोध किया तो उसने मोबाइल लेकर अपने मोबाइल मेंनम्बर ले लिया| जिसके बाद आये दिन फोन करके अश्लीलता करता है| जब फोन बंद करने को कहो तो वह देख लेने की धमकी दे रहा है| पीडिता ने बताया कि वह बीजेपी में पदाधिकारी है| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल के जुट गयी है|
दरोगा गजराज सिंह ने बताया जाँच की जा रही है कि मुकदमा दर्ज किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments