Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEडकैती व हत्या में पुलिस ने महिला सहित तीन को उठाया

डकैती व हत्या में पुलिस ने महिला सहित तीन को उठाया

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) बीते बुधवार को चिकित्साधिकारी की पत्नी का बेहरहमी से कत्ल कर नकदी जेबरात चोरी हुये थे | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में जाँच पड़ताल शुरू की तो शक के दायरे में आये महिला सहित तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू की गयी है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पाठक निवासी साधना गौड़ की हत्या कर उनके घर के पांच लाख की नकदी व जेबरात चोरी किया गया था| जिसमे बीते दिन मृतका के दामाद डॉ जितेंद्र सोलंकी पुत्र चतर सिंह निवासी ककराला खुर्जा बुलंदशहर ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस को घटना के पीछे किसी करीबी के होने का शक है|
सूत्रों की माने तो पुलिस ने घटना से शक के दायरे में आये महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है| जिनसे पूंछतांछ कर रही है| लेकिन अभी पुलिस ने किसी को उठाने के मामले में चुप्पी साध रखी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments