Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनीवकरोरी बाबा के भंडारे में उमड़ी भीड़

नीवकरोरी बाबा के भंडारे में उमड़ी भीड़

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बाबा नीमकरोरी महाराज की मूर्ति स्थापना के 34 वें वार्सिकोत्सव के दौरान आयोजित हुये भव्य भंडारे में दूर-दराज से आये भक्तों ने श्रद्धा से प्रसाद का आनन्द लिया|
गुरुवार को सुबह तकरीबन 9 बजे जिला जज प्रमोद श्रीवास्तव,सीजेएम राजीव कुमार नीमकरोरी मंदिर पहुंचे| जिसके बाद उन्होंने महंत राम लखन बाजपेयी के साथ नीम करोली महाराज की प्रतिमा का पूजन किया| कन्या भोज कराया कन्या भोज के उपरांत मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया| जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे बाबा के श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आनंद की अनुभूति की| इस दौरान सीओ महावीर,प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक,नीमकरोरी चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह भदौरिया आदि फ़ोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे|
श्रीमद् भागवत कथा का किया रसपान
वही फतेहगढ़ के ग्राम विजाधरपुर में दुर्गा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ| जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया| शरद दुबे,अशोक दुबे,अजय दुबे,अर्पित दुबे,शिवम दुबे,चिराग,छोटू,मृदुल,सोमू,आकाश आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments