फर्रुखाबाद:(कायमगंज) बीते दिन हुई पूर्व चिकित्साधिकारी की पत्नी की हत्या व घर में लूटपाट की घटना के बाद से पुलिस महकमा सिर उठाने के लायक नही रहा| जब वृद्धा को घर में घुसकर हत्या कर दी गयी| पुलिस ने घटना के बाद मुकदमा दर्ज आकर लिया और जल्द खुलासे की बात कह रही है|
मृतका के दामाद डॉ जितेंद्र सोलंकी पुत्र चतर सिंह निवासी ककराला खुर्जा बुलंदशहर कोतवाली में दर्ज कराई गई FIR में कहा है कि मेरी सास साधना गौड़ से उनकी पत्नी डॉ प्रिया गॉड की मोबाइल से बीते 11 फरवरी को शाम 4:00 बजे बात हुई थी| उसके बाद सास का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था| 14 फरवरी दोपहर 2:00 बजे कोतवाली कायमगंज के ग्राम रायपुर निवासी मोतीलाल पुत्र श्री कृष्ण वर्मा ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का गेट नहीं खुल रहा है ना ही कोई आवाज दे रहा|
जानकारी होने पर वह अपनी पत्नी प्रिया गोल्ड को साथ लेकर अपनी सास के घर पाठक मोहल्ला कायमगंज पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा खुला है| मकान के अंदर जाने वाला दूसरा गेट अंदर से बंद था| जिसको मैंने वह रायपुर निवासी धन्यवाद मुकेश पाठक मोहल्ला निवासी विमल आदि ने दरवाजे को अंदर से खोला| मकान के अंदर जाकर देखा तो रसोई के बराबर वाले कमरे में मेरी सास का शव मुंह के बल हुआ था| जिसके हाथ पीठ की ओर रस्सी से बंधे हुए थे| अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था| अलमारी खुली पड़ी थी ऐसा लग रहा था कि बदमाशों ने मेरी सास को बंधक बना कर डाल दिया और घर का सामान चोरी कर लिया| बांधने में मेरी सास का दम घुट आ गया| नाक मुंह में कपड़ा ठूंस कर उनको मारा गया| बदमाश दो दस्त बंद,एक पेंडल,तीन सोने की चैन,एक झुमकी एक चेन,गले में पहनी हुई चैन,26 चांदी के सिक्के,4 लाख नगद कैश, बैंक से संबंधित जरूरी कागजात भी गायब किये गये| पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आकर लिया| वही एसपी मृगेंद्र सिंह ने सीओ नरेश कुमार के साथ मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| एसपी ने बताया कि जाँच की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा|