Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजीएसटी सचल दल व एसआईबी भ्रष्टाचार के अड्डे

जीएसटी सचल दल व एसआईबी भ्रष्टाचार के अड्डे

फर्रुखाबाद: नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी की खामियों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा, और मांगो पर जल्द विचार करने के लिये कहा है|
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज मिश्रा के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ के निकट जीएसटी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया| जिसमे कहा कि जीएसटी पोर्टल सात महीने से बंद है| प्रदेश का जीएसटी सचल दल व एसआईबी भ्रष्टाचार का अड्डा है| व्यापार मंडल की अनुमति के बगैर किसी भी जिले में किसी भी प्रतिष्ठान की जाँच न की जाये|
एक देश, एक टैक्स, एक बाजार के नारे को सार्थक करने के लिये अनावश्यक ई-वे बिल जैसी व्यवस्था को समाप्त किया जाये आदि 6 सूत्रीय मांगे रखी गयी| ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर विवेक सिंह को दिया गया| इस दौरान जिलाध्यक्ष इस्लाम चौधरी, राकेश अग्रवाल, पुन्नी शुक्ला, रामजी मिश्रा, रविन्द्र सिंह, सरल कुमार वर्मा रामप्रकाश यादव, अनुपम अग्रवाल, आरिफ परवेज, मुकेश वर्मा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments