Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबार दम्पत्ति से दिन दहाड़े जेबरात लूटे

बाइक सबार दम्पत्ति से दिन दहाड़े जेबरात लूटे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बाइक सबार दम्पति को बदमाशों ने तमंचा दिखाकर जेबरात व नकदी लूट की घटना को अंजाम दिया| जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये| जबकि पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी| पुलिस जाँच में जुटी है|
जनपद फिरोजाबाद के गढ़ी निवासी शीलू अपने पति सौरभ के साथ अपने मायके कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला सुरजन नन्सा बाइक से आ रही थी| उसके साथ उसका पुत्र शिवा भी था| जब वह कोतवाली क्षेत्र के कालीनदी से आगे निकले तो दो सफेद अपाचे सबार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया|
बदमाशों ने उसके ऊपर तमंचा दिखाकर शीलू के जेबरात लूट लिये| जिसमे एक मंगलसूत्र, अंगूठी, दो झाले, 2500 रूपये आदि लूट लिया और बेबर की तरफ फरार हो गये| मामले की सूचना दम्पति ने मोहम्मदाबाद आकर एंटी रोमियों पुलिस से की| जिसके बाद एंटी रोमियों उसे लेकर घटना स्थल पर पंहुची| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments