Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौकी के भीतर महिलाओं में एक घंटे तक चप्पलें चली

चौकी के भीतर महिलाओं में एक घंटे तक चप्पलें चली

फर्रुखाबाद: मारपीट का आरोप लगा दो महिलायें पुलिस से शिकायत करने चौकी पंहुची| लेकिन वहां कोई पुलिस कर्मी ना होने और चौकी बंद होने पर महिलायें आपस में ही मारपीट करने लगी| जिसके बाद तकरीबन एक घंटे चली मारपीट के बाद आखिर पुलिस कर्मी पंहुचे जिसके बाद दोनों को कोतवाली भेजा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट निवासी महिला रानी पत्नी मुन्नू कुशवाह व मिथिलेश पत्नी रामकिशोर के बीच पानी भरने को लेकर विवाद हो गया| जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हो गयी| दोनों शिकायत करने कादरी गेट चौकी पंहुची| जंहा चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मी मौजूद नही थे| जिसके बाद उनमे आपस में फिर कहा-सुनी हो गयी| दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर चप्पलों से पीट दिया| जमीन में गिरा-गिरा कर मारपीट की गयी|
मौके पर भीड़ लग गयी| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर सिपाही सहदेव मौके पर पंहुचा | जिसने दोनों को कोतवाली भेज दिया| चौकी में घुसकर मारपीट करना और एक घंटे तक किसी का मौके पर ना आना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सबाल जरुर खड़ा करता है| चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह ने बताया की उनकी चौकी के दो सिपाही छुट्टी पर गये है| दो डायल 100 की ट्रेनिग चले गये| इस लिये कोई चौकी में नही था| वह अपना खराब बायरलेस बदलने आये थे| मामले की जाँच करके कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments