Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रेक्टर पलटने से मजदूर की दबाकर दर्दनाक मौत

ट्रेक्टर पलटने से मजदूर की दबाकर दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(कंपिल) ट्रैक्टर से बालू बेच कर घर लौट रहा मजदूर अचानक ट्रैक्टर खड्ड में पलटने से उसके नीचे दब गया| जिससे उसकी तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई| सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की|
थाना क्षेत्र के ग्राम कहारन टोला कमलाईपुर निवासी 20 वर्षीय सरजू पुत्र रामवक्श वाथम गांव के ही ट्रैक्टर चालक हंसराज के साथ बीते बुधवार को सुबह 9 बजे बालू लेकर बदायूं गया था| जहां से वह बीती रात तकरीबन 9:30 बजे घर लौट रहा था| तभी कंपिल-अटैना मार्ग पर स्थित एकलहरा गांव के निकट ट्रैक्टर के अगले पहिये का एक्सेल टूट जाने से वह अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया| जिससे चालक हंसराज बाल-बाल बच गया| लेकिन उसके नीचे सरजू की दबकर दर्दनाक मौत हो गई| चालक मौके से फरार हो गया\ रात भर उसका सब मौके पर ही दबा रहा|
सुबह निकले ग्रामीणों ने घटना को देखा तो सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की| मृतक के परिजन भी मौके पर आ गये| अपने पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का था कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments