फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) विवाह के महज 4 दिन पूर्व ही युवक की रोडबेज से कुचलकर मौत हो गई| विवाह की खुशियां गम में बदल गई| परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर निवासी दीपू उर्फ अश्वनी चतुर्वेदी पुत्र विनोद का विवाह आगामी 18 फरवरी को होना तय हुआ था| उस की बारात जनपद एटा के अलीगंज के ग्राम सरौतिया जानी थी| 2 दिन बाद 16 फरवरी को उसका तिलक समारोह तय था| जिसकी तैयारी के लिए वह फैजबाग जा रहा था तभी दलेलगंज के निकट कायमगंज की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| 108 एंबुलेंस ने दोपहर बाद लगभग 2:30 पर उसे लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा डॉ० नीरज यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया|
विवाह के चार दिन पूर्व युवक की रोडबेज से कुचलकर मौत
RELATED ARTICLES