फर्रुखाबाद: नगर में चोरियों का दौर लगातार जारी है| दिनों दिन चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही है| पुलिस किस तरह से जनता को सुरक्षा का अहसास करा रही है यह बढ़ रही चोरियां खुद ही बयां कर रही है|आदमी न घर के बाहर सुरक्षित है ना ही घर के भीतर| बीती रात फिर एक जरदोजी कारखाने के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया गया| पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा आम बाली मस्जिद निवासी आसिफ पुत्र पप्पू कि मोहल्ले में ही जरदोजी का कारखाना है|
बीते दिन दोपहर में आसिफ ने कारखाना बंद कर दिया था| बुधवार को सुबह जब आसिफ का भाई राशिद कारखाना खोलने पहुंचा तो मुख्य गेट का ताला टूटा देख उसने परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर आसिफ व अन्य लोग कारखाने पर पंहुचे| आशिक ने फोन पर घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम को बताया| दरोगा दिनेश गौतम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की|
आसिफ ने पुलिस को बताया कि उस के कारखाने से दो लहंगे सेट, के साथ ही साथ एक इन्वर्टर एक बैटरी तकरीबन 70 से 80 हजार का सामान चोरी कर लिया गया| चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम बताया जांच की जा रही है| तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी|
जरदोजी कारखाने के ताले तोड़ हजारों की चोरी
RELATED ARTICLES