Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकारगिल शहीद के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि

कारगिल शहीद के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद: बीते वर्ष 1999 में हुये कारगिल युद्ध में शहीद हुये वीर सैनिक मिलेट्री सिंह का आज बलिदान दिवस है| जिसको लेकर मंगलवार को उनके आवास पर कई लोग श्रद्धांजलि देने पंहुचे| दर्जनों लोगो ने उन्हें श्रधा सुमन अर्मित किये| शहीद के परिजनों ने बताया की मिलेट्री सिंह को शहीद हुये वर्षो हो गयी लेकिन उनका हक उनके परिवार को नही मिल रहा है|
विदित है की बीते 13 फरवरी को 1999 को सेन्ट्रल जेल चौराहा निवासी मिलेट्री सिंह कारगिल के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गये थे| जिसके बाद से उनके परिजन व सामजिक लोग प्रतिवर्ष उनके बलिदान दिवस का आयोजन करते है| मंगलवार को भी उनके 18 वां बलिदान दिवस मनाया गया| उनकी पत्नी वीरनारी गीता सिंह के साथ ही साथ उनके पुत्र सुशील कुमार, सुधीर सिंह,सुगीर सिंह, शिवराम सिंह,सचिन, शिवमंगल सिंह, आकाश वर्मा के साथ ही पूजा सिंह,पूनम, भूमि सिंह व शौर्य प्रताप सिंह आदि ने अन्य लोगों के साथ बलिदान दिवस मनाया| उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments