Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपांच साल बाद फिर दुकान में नकब लगा लाखो की चोरी

पांच साल बाद फिर दुकान में नकब लगा लाखो की चोरी

फर्रुखाबाद: चोरों ने बीती रात 5 साल बाद फिर दुकान में नकब लगाकर लाखों का बारदाना साफ कर दिया| पुलिस पहले हुई चोरी का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई| यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलैया फजल इमाम निवासी नीलांचल गुप्ता पुत्र रमेश चंद गुप्ता की ठंडी सड़क पर गिरिराज ट्रेडर्स के नाम से बारदाने की दुकान है| बीती रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे| सुबह तकरीबन 9:00 बजे उन का छोटा भाई दुकान खोलने के लिए जब पहुंचा तो उसे दुकान में चोरी हो जाने की घटना की जानकारी हुई| उसने अपने भाई नीलांचल को सूचना दी| जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर लौट आयी| बीते लगभग 5 साल पूर्व भी नीलांचल की दुकान में लगभग 75000 की चोरी हो गई थी| जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पायी| बीती रात हुई चोरी में चोरों ने 15000 हजार की नकदी व 5लाख रूपये का बारदाना चोरी कर लिया| पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments