Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवर्षा के साथ ओले पड़ने से किसानों पर दोहरी मार

वर्षा के साथ ओले पड़ने से किसानों पर दोहरी मार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर)अचानक बिगड़े मौसम ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। रविवार रात से जिले के अधिकांश हिस्सों में रूक-रूककर बारिश होने के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े। बारिश के साथ ओले पड़ने से किसानों पर दोहरी मार पड़ गई है। बारिश व ओले पड़ने से सबसे ज्यादा सरसों की फसल प्रभावित हुई है। अधिकांश किसानों के खेत में सरसो की फसल पक कर तैयार है, लेकिन बारिश व ओले से अधिकांश सरसों की फसल बेकार हो जाएगी। वहीं अगेती गेहूं व आलू की फसल पर बारिश का जबरदस्त असर देखने को मिला है।
रविवार को अचानक रात आसमान में काले बादल छाए और बारिश होनी शुरू हो गई। शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई,लेकिन देहात क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी पड़े। अमृतपुर व राजेपुर क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले पड़ने से मौसम में अचानक ठंड पैदा हो गई। लोगों ने गरम कपड़े दोबारा से निकाल लिए हैं। राजेपुर व अमृतपुर क्षेत्रों में ओले पड़ने से किसानों की पकी खड़ी सरसों की फसल का काफी नुकसान हुआ| अधिकतर किसानों के आलू अभी तक खेत में पड़े हैं उनके और अधिक बारिश होने पर सड़ने की सम्भावना है। गन्ने की फसल को छोड़कर किसी अन्य फसल को बारिश से फायदा नहीं है। राजेपुर क्षेत्र में रात व अमृतपुर सुबह भी ओले पड़े| ओले पड़ने से ठंड का प्रकोप दोबारा बढ़ गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments