Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबार दम्पत्ति से दिनदहाड़े जेबरात लूटे

बाइक सबार दम्पत्ति से दिनदहाड़े जेबरात लूटे

फ़र्रुख़ाबाद:(कंपिल) भाई के साथ बाइक पर सवार होकर मायके जा रही महिला को बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लूट लिया| लाखों के जेबर लूट लेने की सूचना पर सीओ व थानाध्यक्ष ने पहुंचकर जांच पड़ताल की| सूत्रों की मानें तो पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है,जिससे पूछताछ की जा रही है|
जनपद एटा के जैथरा गजपति नगला निवासी खुशबू यादव अपने मामा के पुत्र प्रवीण यादव के साथ बाइक पर सवार होकर कायमगंज बुढ़िया गांव अपने मायके जा रही थी| कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ाखेड़ा व अलियापुर के बीच लाल अपांचे सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया| बाइक रुकते ही बदमाश तमंचा लेकर खुशबू पर टूट पड़े उसके साथ मारपीट कर तीन हार,एक चैन,चार चूड़ी,कुंडल,अंगूठी आदि लूट लिये और मौके से फरार हो गए| घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी सीओ कायमगंज नरेश कुमार ने मौके पर जांच पड़ताल की| एसओजी प्रभारी संजय राय भी पहुंचे| सूत्रों की माने तो पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है| जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है थानाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments