फर्रुखाबाद:(कायमगंज) स्कूल जा रहा है एनपीआरसी को एक शिक्षक ने जान माल की धमकी देते हुए मारपीट कर दी| घटना के संबंध में एनपीआरसी ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है| एनपीआरसी का कहना है कि वह पुलिस को भी तहरीर देंगे|
विकासखंड कायमगंज के हकीकतपुर के एनपीआरसी राजवीर वर्तमान में कंपिल क्षेत्र के ग्राम अलियापुर जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात है| शनिवार को वह है जब स्कूल जा रहे थे तभी कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के फतेहपुर नहर के पास एक शिक्षक ने उन्हें रोक कर जमकर गाली गलौज कर दिया| एनपीआरसी का कहना है जब उन्होंने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने उनके साथ मारपीट कर अभिलेख आदि छीन लिये आरोपी शिक्षक जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया| एनपीआरसी का कहना है कि उन्होंने मामले की सूचना अधिकारियों को दे दी है इस संबंध में पुलिस को तहरीर देंगे|
अभिलेख छीन एनपीआरसी को शिक्षक ने जमकर पीटा
RELATED ARTICLES