Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEचौकी के चंद कदम दूर दुकान सहित तीन जगह चोरी

चौकी के चंद कदम दूर दुकान सहित तीन जगह चोरी

फर्रुखाबाद:बीती रात चोरों ने कर्नल गंज चौकी के निकट साइबर कैफे सहित तीन दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी गौरव तोमर की डीएन डिग्री कॉलेज के निकट टाइपिंग की दुकान है| बीती रात चोरों ने उनके शटर का ताला तोड़कर लगभग 35000 हजार का सामान व 4500 रूपये नगद चोरी कर लिये| वही लोको रोड गाइड लाइन निवासी मनोज कुमार की बेवर रोड पर पूर्णा फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान है| इस दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक लैपटॉप पांच कैमरे व अन्य सामान चोरी कर लिया| सबसे बड़ा सवालिया निशान पुलिस पर तब लगा जब चौकी से चंद कदम दूर स्थित शिव साइबर कैफे के ताले टूट गए| चोरों ने इस दुकान से कंप्यूटर,लैपटॉप,प्रिंटर आदि सामान चोरी कर लिया|
पुलिस अब हवा में हाथ-पैर मार रही है| चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी हो जाना पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर रहा है| लेकिन पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments