Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEलोकवाणी व कैश प्वाइंट के ताले तोड़कर नकदी-सामान चोरी

लोकवाणी व कैश प्वाइंट के ताले तोड़कर नकदी-सामान चोरी

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरों ने लोकवाणी केंद्र वह कैश प्वाइंट की दुकान से नकदी व सामान चोरी कर लिया गया| मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट आयी| दुकानदारों ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के भगुआ नगला निवासी मिर्जा रहमान बेग पुत्र मिर्जा इमरान बेग का लोकवाणी केंद्र पांचाल घाट के कैंट रोड पर है| इसी में मिर्जा रहमान का मकान भी है| बीती रात लोकवाणी केंद्र बंद करके मिर्जा अपने घर चले गए| देर रात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दो लैपटॉप,एक प्रिंटर व 10 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली| सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल संजीव राठौर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की| पीड़ित ने पुलिस को कार्यवाही के लिए तहरीर दी| वहीं थाना मऊदरवाजा के बहादुरगंज निवासी कुलदीप राठौर पुत्र रमेश कुमार की गाँव में ही यश मनी ट्रांसफर कैश प्वाइंट के नाम से दुकान है|
बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का शटर के ताले तोड़कर गुल्लक में रखें 42000 की नगदी चोरी कर ली|सुबह जानकारी होने पर कुलदीप ने सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलने के बाद थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है| जांच के बाद कार्रवाई होगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments