Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर मार्ग दुर्घटना में चचेरे भाईयों सहित तीन की मौत

हाई-वे पर मार्ग दुर्घटना में चचेरे भाईयों सहित तीन की मौत

फर्रुखाबाद: बीती रात विवाह समारोह से लौट रहे बाइक सबार दो चचेरे भाईयों सहित तीन की मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
जनपद शहाजहाँपुर के अल्लागंज के नौगाँव निवासी 22 वर्षीय सुमित पुत्र राजवंश राठौर बिजली विभाग इटावा में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत था| बीती रात वह अपने चचेरे भाई 22 वर्षीय आकाश पुत्र महपाल राठौर व राजेपुर के ग्राम गौटिया निवासी 21 वर्षीय बुआ के पुत्र देवप्रताप चौहान के साथ अपाचे बाइक से सबार होकर मोहम्मदाबाद एक विवाह समारोह में शामिल होने गये थे|
बीती रात लगभग 12:30 बजे वह तीनों बाइक से लौट रहे थे| जब वह राजेपुर थाना क्षेत्र के चाचूपुर मोड़ के निकट पंहुचे तो सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी बाइक टकरा गयी| गम्भीर हालत होने पर पुलिस ने उन्हें लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा आकाश व देवप्रताप को डॉ० योगेंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया गया| जबकि सुमित को सैफई रिफर कर दिया गया| जंहा उसकी रास्ते में सैफई जाते समय मौत हो गयी|
घटना की सूचना मिलने पर सुमित की माँ सुनीता, देवराज की माँ सरोज व आकाश की माँ सुनीता के साथ ही देवप्रताप की पत्नी राखी लोहिया अपस्ताल पंहुच गयी| देवप्रताप की बीते दो वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था| उसके अभी कोई संतान भी नही है| जबकि आकाश बद्री विशाल डिग्री कालेज में बीए का छात्र था| सुबह थानाध्यक्ष राजेपुर अंगद सिंह लोहिया अस्पताल पंहुचे और शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थानाध्यक्ष ने बताया की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments