फर्रुखाबाद: पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित किये गये मशाल जुलूस में समर्थकों ने जिन्दाबाद के नारे लगाये। लेकिन मशाल जुलूस में एक सैकड़ा लोग भी नही जुट सके| युवा मोर्चा के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी तक गायब रहे|
शहर के पन्डाबाग मंदिर से निकाले गये मशाल जुलूस में अधिकतर युवा कार्यकर्ता नजर आये। युवाओं ने मशाल जुलूस के पीछे नारेबाजी करते हुये मशाल जुलूस निकला| पांडेश्वर नाथ मंदिर से जुलूस का नेतृत्व सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी ने किया| लोहाई रोड के भारतीय पाठशाला में जुलूस समाप्त हुआ| देखा जाये तो सरकार ना होने पर भी पिछली वर्ष कार्यकर्ता संख्या में इस बार की तुलना में अधिक थे| मशाल जुलूस में सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी लोहाई रोड पर शामिल हुये। इस दौरान भास्कर दत्त द्विवेदी, हिमांशु गुप्ता, अजीत महाजन,प्रबल त्रिपाठी, शिवांग रस्तोगी, मयंक बुंदेला आदि रहे |
पूर्व मंत्री स्वर्गीय द्विवेदी के मशाल जुलूस से भीड़ गायब
RELATED ARTICLES