Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वेटर के लिये ठिठुरते रह गये जूनियर के छात्र

स्वेटर के लिये ठिठुरते रह गये जूनियर के छात्र

फर्रुखाबाद: जनपद में स्वेटर वितरण की जो व्यवस्था चली और जिस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग कर पूरी योजना को पलीता लगाने का प्रयास हुआ यह अब सामने है| पूरी सर्दी गुजर जाने के बाद भी अभी तक जूनियर विद्यालय के बच्चों को स्वेटर तक नसीब नहीं हुए| जिससे वह पूरी सर्दी ठिठुरते रहे|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइमरी व जूनियर विद्यालय के बच्चों के लिए सर्दी में स्वेटर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी| और विद्यालय के माध्यम से स्वेटर खरीद कर बच्चों को उपलब्ध करने थे| जिले में लगभग 31000 जूनियर के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं| जिनमें से कुछ स्कूलों में ठेकेदारों के द्वारा स्वेटर वितरण करा दिया गया| जबकि अन्य विद्यालयों में स्वेटर के लिए बच्चे पूरी सर्दी तरसते रहे| लेकिन जिला स्तर पर ऐसी कोई योजना तैयार नहीं हो पाई जिससे समय पर स्वेटर वितरण किया जा सके| प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग अपनी ही तारीफ में खुद पीठ थपथपा रहा है| लेकिन जिले के जूनियर स्कूलों के बच्चे आज भी स्वेटर के लिए तरस रहे है| बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय में धनराशि पहुंच रही है इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य नियमानुसार स्वेटर खरीद कर छात्रों को उपलब्ध कराएंगे| कुछ विधालयों में वितरण हुआ है| अन्य में भी जल्द कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments