Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEगले पर खुरपी रख युवती से बलात्कार,मुकदमा दर्ज

गले पर खुरपी रख युवती से बलात्कार,मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) घर में लेटी युवती के गले पर खुरपी रखकर आरोपी ने बलात्कार किया| मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को हुई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी|
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में कहा था कि बीते 7 फरवरी की रात तकरीबन 11:00 बजे गांव के आरोपी भोले पुत्र जैत लाल उसके घर पर घुस आया और सोते समय ही युवती का मुंह दबा लिया| आरोपी ने युवती की गर्दन पर खुरपी रख दी और उसके साथ बलात्कार किया| इसी दौरान अचानक खुरपी हटने पर युवती ने जोर से चिल्लाकर मां को बुलाया तो उसकी मां मौके पर पहुंची| आरोपी मौके से भाग गया| पीडिता का आरोप है कि जब रिपोर्ट लिखाने थाने गई तो थाने के दरोगा व एक सिपाही ने उसे थाने से टरका दिया| मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज आकर लिया| लेकिन पुलिस ने पूर्व ने दी गयी तहरीर में एक दरोगा व एक सिपाही का गला फंसते देख तहरीर बदला दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments