Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपेपर खराब होने से खफा छात्र ने फांसी लगायी

पेपर खराब होने से खफा छात्र ने फांसी लगायी

फ़र्रुख़ाबाद:बीते दिन पेपर देकर लौटे छात्र ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरीबाग नई बस्ती निवासी जगपाल कुशवाहा का 18 वर्षीय पुत्र विवेक पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है| बीते 3 दिन पूर्व वह हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए पंजाब से घर आया था| पिता के अनुसार विवेक कल बुधवार को परीक्षा देने गया और जब लौट के आया तो उसने बताया कि उसका पेपर ठीक नहीं हुआ है| कुछ समय बाद पिता जगपाल घर से बाहर किसी काम से चले गये| विवेक ने घर के कमरे में कुंडी लगाकर साड़ी से छत के कुंडे में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली|
शाम को पिता जब जगपाल घर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला| उन्होंने पड़ोसियों की मदद लेकर कमरे के अंदर झांक कर देखा तो पता चला कि विवेक का शव फांसी पर झूल रहा है| गुरुवार सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी| चौकी इंचार्ज बनी सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| चौकी इंचार्ज ने बताया कि आत्महत्या के पीछे पेपर खराब होने का कारण पता चला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments