मेरिज हाल से छात्र प्रेमी के साथ फुर्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के बीएस गार्डन में बीती रात आयोजित विवाह समारोह से छात्रा आरती ( परिवर्तित नाम ) परिजनों व रिश्तेदारों को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई| सर्विलांस से उसका लोकेशन शिकोहाबाद में मिला है| छात्रा को बरामद करने के लिए पुलिस के अलावा एसओजी टीम भी लगा दी गई है|

कमालगंज अशोक नगर निवासी राजेन्द्र गुप्ता की बेटी का बीती रात मुनीश गुप्ता के साथ बीएस गार्डन में विवाह सम्पन्न हुआ| मुनीश गाजियाबाद एम १४८ मनोज बिहार इन्द्रापुरम निवासी आरसी गुप्ता का पुत्र है| आरसी गुप्ता गाजियाबाद स्टेट बैंक के उप प्रवन्धक हैं|

प्रभावशाली बसपा नेता की है पुत्री

इसी विवाह में गुरसहायगंज के बसपा के प्रभावशाली नेता के परिवार की युवती अपनी दादी के साथ आई थी| रात ११ बजे वरमाला के दौरान आरती के दिखाई न पडने पर उसे पूरे मैरिज हाल में तलाशा गया|

प्रेमी का आया था फोन

मोबाइल स्विच आफ होने पर परिजन डोकोमो कंपनी के अधिकारी गुप्ता के आवास विकास स्थित निवास पर गए| जहां से पता चला कि आरती के फोन पर १०:१५ बजे काल आयी थी| आरती ने ११ बजे फोन पर बात की घबडाये परिजन रात में ही एमएलसी मनोज अग्रवाल के आवास पर पहुंचे| मनोज की पहल पर पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने छात्रा के बारे में पूरी जानकारी के करने के बाद उसके फोन को सर्विलांस पर लगाया गया जिससे उसकी लोकेशन शिकोहाबाद में मिली|

पहले ही बन गई थी भागने की योजना

गुरसहायगंज के मोहल्ला रामगंज निवासी नंदकिशोर भारद्वाज का बेटे शैलेन्द्र बीए व कंप्यूटर का कोर्स करने के बाद कानपुर में अपने चाचा के पास रहता था| वह कल सुबह ७ बजे ही लखनऊ में साक्षात्कार की बात कहकर आया था| उसने पहले भी आरती को फोन किया था| इस बात का खुलासा हो जाने पर परिजनों ने शैलेन्द्र को बुलाकर उसे प्रताडित कर आरती से दूर रहने के लिए धमकाया था|

एमएलसी व विधायक पैरवी में लगे

क्षेत्र का मामला होने के कारण कमालगंज के बसपा विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने भी छात्रा को बरामद कराने के लिए पैरवी की| पुलिस ने बीती रात ही कपडे की फेरी लगाने वाले नन्द किशोर को दबोच लिया| काद्रीगेट चौकी प्रभारी प्रमोद पाण्डेय नंदकिशोर व आरती के परिजनों के साथ वाहन नंबर यूपी ७४ बी / ०६५१ से आज सुबह ही शिकोहाबाद चले गए थे| आरती का कोई सुराग न मिलने पर सायं वापस लौट आये|