फर्रुखाबाद:(कंपिल)संदिग्ध हालत में आग लगने से लकड़ी का खोखा जलकर पूरी तरह राख हो गया| खोखे के साथ ही उसमें भरा सामान भी जल गया| जिससे दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ है|
थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहा पर इकलाख पुत्र मुशर्रफ ने कुछ माह पूर्व ही एक खोखा बनवा कर रखा था| जिसमें बीड़ी,सिगरेट,पान मसाला आदि की बिक्री होती थी| दुकानदार का आरोप है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति ने रात में उसी को कर में आग लगा दी जिससे खोखा जलकर राख हो गया|